‘‘आप’’ का 25 को होगा जिला स्थापना सम्मेलन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नव गठित आम आदमी पार्टी संगठन निर्माण के लिए ‘‘मिशन बुनियाद’’ के तहत जिला इकाई का गठन कर रही है। इसी सिलसिले में जनपद में पार्टी का जिला स्थापना सम्मेलन मंगलवार 25 दिसम्बर को किया जायेगा।

ओपी सभागार में आयोजित होने वाले जिला स्थापना सम्मेलन में जिले के उन लोगों को आमंत्रित किया गया जो जनलोकपाल आंदोलन में शामिल रहे हैं। सम्मेलन में उन सभी लोगों को भी आमंत्रित किया गया है जो अन्य किसी पार्टी के सदस्य न हों। स्थापना सम्मेलन में पार्टी की इकाई और कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। साथ ही जनपद में आम आदमी के मुद्दों और गांव गांव तक संगठन निर्माण की योजना पर भी चर्चा की जायेगी। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य विनोद दत्त दीक्षित ने बताया कि सम्मेलन में केन्द्रीय पर्यवेक्षक अजय शर्मा व राज्य पर्यवेक्षक संजय लवानिया भी उपस्थित रहेंगे।