सर्दी का शुरूर बढ़ने से संडे बाजार में रौनक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते कुछ दिनों से ठंड बढ़ने से सड़कों पर घने कोहरे को दोपहर बाद से ही देखा जा रहा है। जहां वाहन सड़कों पर तेज दौड़ने की जगह रेंगने लगे हैं। ट्रेनों ने भी अपने समय में फेर बदल किया है वहीं कपड़ों को लेकर बाजार में मेले जैसा माहौल बन गया है। रविवार को लगने वाले बाजार में गरम कपड़ों की खरीद की गयी। जिससे उनके भावों में भी काफी उछाल आ गया।

रविवार को नेहरू रोड पर लगने वाले कपड़ों इत्यादि के बाजार में प्रातः से ही कड़कड़ाती सर्दी में खरीददार पहुंचने लगे। दोपहर होते होते नेहरू रोड का नजारा मेले में तब्दील हो गया। हर दुकान पर गरम कपड़ों, जैकिट, कंबल, स्वेटर, शॉल के अलावा कप के स्टालों पर भी खरीदारों की भीड़ लगी रही। इस दौरान जैकिट व अन्य कपड़ों के दामों में भारी उछाल देखा गया। 200 रुपये में मिलने वाला जैकिट ढाई सौ से 300 रुपये में फुटपाथ पर बेचा गया। जिससे दुकानदारों ने जमकर कमाई की तो वहीं खरीदारों की जेबों पर असर आ गया। घुमना बजार से लेकर चौक तक सड़क के दोनो तरफ लगायी गयीं फुटपाथी दुकानों में पैर रखने की जगह नहीं बची। सप्ताह में एक बार लगने वाले इस बाजार में धड़ल्ले से विक्री होने पर जहां यातायात भी वाधित रहा।