खाली पड़े रहे किसान महोत्सव के नाम पर लगाये गये पान्डाल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जनपद मुख्यालय स्थित आफीसर्स कालोनी में लगाये गया किसान मेला मात्र चेक वितरण कार्यक्रम में ही सिमट कर रह गया। तीन दिवसीय किसान महोत्सव में लगाये गये विभिन्न विभागों द्वारा पान्डाल पूरे पूरे दिन खाली पड़े रहे, प्रदर्शनियों का किसानों को कोई फायदा नहीं मिल सका।

20 दिसम्बर से लगाये गये किसान मेले में कृषि व बागवानी से सम्बंधित जनपद के 28 पान्डालों को लगवाया गया। विभागों की तरफ से पहले दिन किसानों को प्रेरित करने के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी रखा गया। लेकिन पूरे तीन दिन तक किसान महोत्सव में मात्र चेक वितरण कार्यक्रम ही चला। वहीं अंतिम दिन शनिवार को लगे कृषि मेले में डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटि बैंक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, नेडा विभागों द्वारा लगायी गये पान्डालों पर कोई मौजूद न होने से किसान झांक कर लौट गये। पूरा किसान मेला यूं ही निबट गया। वहीं जनपद के उच्चाधिकारी किसान मेले में पहुंचकर मात्र चेक वितरण कार्यक्रम में ही किसान मेला निबटाते रहे। किसान मेले में किसानों की रुचि न देख अधिकारी व कर्मचारी किसानों को लंच पैकिट देने के नाम पर थोड़ी बहुत देर रोके तो रहे लेकिन उनके साथ कोई गोष्ठी इत्यादि नहीं की।

किसान मेले में शनिवार को 268 अल्पसंख्यक 10वीं पास छात्राओं को चेक वितरित की गयीं। अब तक जनपद में कुल 668 चेकें वितरित की जा चुकीं हैं।

चेक वितरण कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आई पी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह, उप कृषि प्रसार निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।