ज्वैलर्स की दुकान से शटर तोड़ नगदी, जेबर चोरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के मदारबाड़ी स्थित ज्वैलर्स अनिल कुमार वर्मा उर्फ लल्लू पुत्र स्व0 शिव प्रकाश वर्मा की दुकान में बीती रात कोहरे का फायदा उठाकर चोरों ने जैक से शटर तोड़कर लाखों रुपये के जेबर व नगदी उड़ा दी। सूचना मिलने पर पहुंचे ज्वैलर्स ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।

ज्वैलर्स अनिल कुमार वर्मा मूल रूप से शहर क्षेत्र के मोहल्ला चिंतामणि स्टेट बैंक के पीछे रहता है। बीते एक माह पूर्व उसने अपने मदारबाड़ी स्थित मकान पर ज्वैलर्स की दुकान खोली थी। रात तकरीबन 8 बजे अनिल दुकान बंद करके घर चला गया। प्रातः 6 बजे उसके पड़ोसी दुग्ध विक्रेता रामनरेश ने घटना की सूचना फोन द्वारा अनिल को दी। सूचना मिलते ही अनिल मौके पर पहुंचा तो शटर टूटा पड़ा था। चोरी की जानकारी अनिल ने पुलिस को दी। इसके बाद आईटीआई चौकी प्रभारी जितेन्द्र सिंह चंदेल ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान से 60 चांदी के सिक्के, दो प्लेटें सहित तकरीबन डेढ़ किलो चांदी के अन्य आभूषण के अलावा 7 हजार रुपये नगद चुरा लिये। खबर लिखे जाने तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की।