फर्रुखाबाद: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर दिखायी दे रहा है। अभी तक जहां शिक्षक व शिक्षिकायें छोटी छोटी बातों के लिए बीएसए कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर थे वहीं अब बीएसए कार्यालय में ही कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात प्रदीप कुमार अग्निहोत्री भी भ्रष्टाचार से परेशान हो गये। प्रदीप अग्निहोत्री वेतन न मिलने व सेवा का नवीनीकरण न करने के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठ गये।
फतेहगढ़ जिला पूर्ति कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे प्रदीप कुमार अग्निहोत्री का कहना है कि वह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कम्प्यूटर आपरेटर के पद पर तैनात है। उसकी सेवा का नवीकरण 14 अक्टूबर 2013 तक के लिए किया गया था। लेकिन एक अनाधिकृत व्यक्ति से विभाग का कार्य कराया जा रहा है। जिला समन्वयक का चार्ज हस्तांतरण दिनांक 7 नवम्बर 2012 को किया गया लेकिन अभी तक हस्तांतरण नहीं हुआ। कम्प्यूटर आपरेटर प्रदीप का कहना है कि जब तक उसकी मांगें नहीं मानी जायेंगी तब तक वह भूख हड़ताल खत्म नहीं करेगा।