किसानों की मेहनत पर बिचौलिये हावी: जिलाधिकारी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जिला मुख्यालय स्थित आफीसर्स कालोनी में हुए कृषक मेले में बोलते हुए जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है। किसानों पर आज भी बिचौलिये हावी हैं। जिससे किसानों की स्थिति दिनों दिन दयनीय होती जा रही है। कृषक मेले का उदघाटन होमगार्ड एवं पीआरडी मंत्री नरेन्द्र सिंह ने फीता काटकर किया।

उन्होंने कहा कि जिस आलू को किसानों से मण्डी में पांच रुपये में खरीदा जाता है वही व्यापारी बाजार में 15-20 रुपये किलो में बेचता है। जहां किसान 6 महीने मेहनत करके पांच रुपये कमाता है तो व्यापारी दो घंटे में 10 रुपये कमाता है। किसान अप्रशिक्षित होने के कारण अपनी फसलों का बाजिब मूल्य नहीं ले पा रहा है। यही बजह है कि किसानों की बिचौलियों के मकड़जाल में फंसकर हालत पतली होती जा रही है।

कृषक मेले में क्षेत्र के अधिक पैदावार करने वाले उन्नतशील किसानों को प्रोत्साहित किया गया। वहीं कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अच्छी उपज लेने के गुर सिखाये। उन्होंने कहा कि किसान वर्तमान समय में आलू की फसल में समय से पानी लगाने के साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते रहें। उर्वरकों का प्रयोग उचित मात्रा में ही करें। ज्यादा यूरिया का प्रयोग करने से आलू के फटने का डर रहता है। इस दौरान कृषि से सम्बंधित विभागों की प्रदर्शनियां लगायी गयीं।

इस दौरान मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के अलावा, कमालगंज ब्लाक प्रमुख राशिद जमाल सिद्दीकी, मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय सहित जनपद कृषि अधिकारी मौजूद रहे।