महिला के निकला पांच किलो का ट्यूमर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल के आपरेशन रूम में उस समय कौतूहल का माहौल बन गया जब एक महिला के पेट से आपरेशन के सर्जन ने पांच किलो का ट्यूमर निकाला। महिला पूरी तरह स्वस्थ है।

फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बिजाधरपुर सेन्टर जेल निवासी आशाराम पाल की पत्नी सोनवती पाल पिछले 12 सालों से ट्यूमर के रोग से परेशान थीं। आशाराम ने कई नीम हकीमों का भी इलाज कराया। लेकिन कोई विशेष लाभ नहीं हुआ। थक हारकर आशाराम ने आपरेशन कराने का इरादा बनाया। लेकिन प्राइवेट चिकित्सालयों में कंगाल कर देने वाले बिल को सुनकर बार बार इरादा बदलते रहे। इधर धीरे धीरे समय गुजरा तो ट्यूमर ने अपना आकार बढ़ाना शुरू कर दिया। धीरे धीरे सोनवती पाल के पेट में ट्यूमर काफी बड़ा हो गया। लेकिन कोई खास परेशानी उन्हें नहीं होती थी। इसके बाद आशाराम की पत्नी सोनवती को लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे जहां सर्जन अनल शुक्ला ने सोनवती का परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान डाक्टर ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया। बीते दिन डा0 अनल शुक्ला व उनकी टीम ने सोनवती का सफल आपरेशन किया। आपरेशन के दौरान सोनवती के पेट से पांच किलो का ट्यूमर निकला तो डाक्टर के जूनियर स्टाफ के साथ-साथ सोनवती के परिजन भी हैरान रह गये।

इस सम्बंध में लोहिया अस्पताल के सर्जन डा0 अनल शुक्ला ने जेएनआई को बताया कि मरीज सोनवती का आपरेशन पूरी तरह सफल रहा। अब वह स्वस्थ है। ट्यूमर की जांच के लिए बाहर सेम्पुल भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने पर आगे का इलाज किया जायेगा।