एसएससीआई ने किया 150 बेरोजगारों को सुरक्षा गार्ड बनाने को चयन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसएससीआई संस्था द्वारा फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन मैदान में सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को बुलाया गया। जहां पर अभ्यर्थियों की नाप जोख के बाद 150 बेरोजगारों को सुरक्षा गार्ड के पदों पर चयन हेतु प्रशिक्षु के तौर पर भर्ती कर लिया गया।

एस एस सी आई के अधिकारी ए के सिंह ने बताया कि उनके द्वारा 500 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार व पाप तौल के लिए बुलाया गया है। अभ्यर्थियों की लम्बाई व सीना के साथ ही अच्छी पर्सनाल्टी का होना भी आवश्यक है। कुल 500 अभ्यर्थियों में से 150 अभ्यर्थियों का चयन कर लिखित परीक्षा करायी जायेगी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को पहले एक माह के प्रशिक्षु के तौर पर चयन कर लिया जायेगा। उसके बाद उन्हें सुरक्षा गार्ड के पदों पर भर्ती किया जायेगा।