बरेली हाइवे पर लगा 10 किलोमीटर लम्बा जाम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पट्टी दारापुर के गौरव पुत्र शीशराम को अज्ञात ट्रक द्वारा कुचलने की बजह से मौके पर मौत हो जाने पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया था। तकरीबन दो घंटे लगे जाम से बरेली इटावा हाइवे पर लम्बी लम्बी लाइनें लग गयीं। मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

गौरव की मौत से ग्रामीण आक्रोषित हो गये और बरेली हाइवे पर साइकिलें व अन्य वाहन खड़े करके महिलायें व अन्य लोग सड़क पर बैठ गये। मौके पर ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। शहर कोतवाली के एस एस आई विग्गन सिंह, थानाध्यक्ष राजेपुर के अलावा क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कुमार सिंह आक्रोषित ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। लेकिन ग्रामीण किसी भी सूरत में मानने को तैयार नहीं हुए। तब तक तकरीबन डेढ़ घंटा बीत चुका था और मृतक गौरव का शव रोड पर ही पड़ा था। वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें दोनो तरफ लग गयीं। घटियाघाट चौराहे से लेकर जमापुर मोड़ तक हाइवे जाम हो गया। स्थिति बेकाबू होते देख एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा मौके पर पहुंचे और आक्रोषित ग्रामीणों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। बमुस्किल मुख्य मार्ग शुरू किया जा सका।