फर्रुखाबाद: अभी ब्लाक प्रमुख उपचुनाव की अधिसूचना भी जारी नहीं हुई है, और बीडीसी सदस्यों की धरपकड़ शुरू हो गयी है। जनपद में विकास खंड बढ़पुर व मोहम्मदाबाद में अविश्वास प्रस्ताव से हटे दो बसपाई प्रमुखों के हटने के बाद रिक्त चल रहे स्थानों पर उपचुनाव प्रस्तावित है। सपा की ओर से इसी सप्ताह प्रत्याशियों की घोषणा के बाद शुक्रवार को एक बीडीसी सदस्य के दिन दहाड़े अपहरण का मामला सामने आया है।
घटना थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई दरबाजे की है, जहां मण्डी से आलू बेचकर जा रहे वसेली ग्राम के बीडीसी सदस्य लक्ष्मण सिंह को दिन दहाड़े कुछ बाइक सवारों ने उठा लिया व साथ में बैठी उनकी पत्नी फूलनदेवी व भतीजे हुकुम सिंह को ट्रैक्टर से धक्का दे दिया और लक्ष्मण सिंह को लेकर रफूचक्कर हो गये।
उठाये गये बीडीसी सदस्य लक्ष्मण सिंह की पत्नी फूलनदेवी ने बताया कि तकरीबन पांच बाइकों व एक मारुति कार पर कुछ लोग आये और ट्रैक्टर के आगे मारुति व अन्य बाइकों को लगा कर रोक लिया। जबर्दस्ती उनके पति लक्ष्मण सिंह को वैन में डालकर मोहम्मदाबाद की तरफ रवाना हो गये। फूलनदेवी अपने पुत्र रवीकांत व भतीजे हुकुम सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक से शिकायत करने पहुंची। लेकिन अभी तक पुलिस की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
विदित है कि मोहम्मदाबाद से मंत्री नरेन्द्र सिंह की भाभी बसंती देवी व सपा के जिला उपाध्यक्ष दृगपाल सिंह के भाई यशपाल सिंह को बढ़पुर से प्रत्याशी जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर ने घोषित कर दिया था। जिसको लेकर एक तरफ सपा में कलह का माहौल बन गया वहीं दूसरी तरफ पार्टी के आला कमान से पीडब्लू डी मंत्री शिवपाल सिंह को ब्लाक प्रमुखी के चुनाव कराये जाने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। उर्मिला राजपूत प्रत्याशी घोषित होने के बाद से ही खिन्न चल रहीं थीं, क्योंकि उन्हें भी अपनी पुत्रवधू उर्मिला के लिए दावेदारी करनी है। माजरा फिलहाल कुछ भी हो लेकिन सदस्यों की धर पकड़ शुरू कर दी गयी है।