एसडीएम का डीजल दुकानों पर छापा, दुकानदारों के भिड़ने पर बुलानी पड़ी पुलिस

Uncategorized

कमालगंज (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम जरारी गांव में फर्जी तरीके से चलायी जा रहीं डीजल की दुकानों की सूचना पर एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने छापा मारा। छापे के दौरान एक दुकानदार जब लाइसेंस इत्यादि नहीं दिखा सका तो उसके डीजल से भरे ड्रम व लीटर इत्यादि जब्त कर लिये गये। जिसके बाद गांव के ही दोनो डीजल विक्रेताओं में विवाद की स्थिति बन गयी। एसडीएम को पुलिस बुलाकर मामले को शांत करना पड़ा।

लम्बे समय से जरारी गांव में चल रहे बिना लाइसेंस की डीजल दुकानों पर एसडीएम सदर ने जिला पूर्ति अधिकारी गुलाब चन्द्र और जिला पूर्ति निरीक्षक मुन्नालाल गौड़ को साथ में लेकर छापामार कार्यवाही की। जहां पर मिनहाज पुत्र अहमद की दुकान पर छापा मारा तो उन्होंने लाइसेंस संख्या 171 दिखाया। जिसके बाद डीजल विक्रेता जुम्मन पुत्र मोहम्मद नवी की दुकान पर चेक किया तो उनके पास लाइसेंस नहीं पाया गया। दुकान अवैध रूप से चलायी जा रही थी। एसडीएम ने जुम्मन की दुकान से 60 लीटर डीजल व डीजल नापने के अन्य लीटर व सामान जब्त कर लिया। सारे सामान को दूसरे विक्रेता मिनहाज के यहां रखवा दिये। जुम्मन को यह अहसास हुआ कि हमारी शिकायत मिनहाज ने की है। जिस पर अधिकारियों के सामने ही दोनो विक्रेताओं में मारपीट होने लगी। हालात बिगड़ते देख एसडीएम सदर ने एसओ जहानगंज को फोन कर मौके पर बुलाया। एसओ जहानगंज ने फोर्स के साथ मौके पर आकर मामला शांत किया।

एसडीएम ने मिनहाज की दुकान से डीजल का सेम्पुल लिया वहीं जुम्मन के सारे सामान को जब्त कर उनके खिलाफ कायर्वाही करने को लिखा। दोनो पक्षों में भारी तनाव की स्थिति रही।