अल्पसंख्यक दिवस को ऐतिहासिक मनाने की अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ ने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी से मिलकर 18 दिसम्बर को होने वाले अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को धूमधाम व ऐतिहासिक रूप से मनाये जाने की मांग की।
अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक दिवस के रूप में मनाया जाता है। लेकिन पिछले बार जनपद में अल्पसंख्यक अधिकारी ने एक मदरसे में कार्यक्रम करके निबटा दिया था। जिसका जिले के अल्पसंख्यकों ने विरोध किया था। हम लोगों ने शेखपुर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस अलग से मनाया था।

अल्पसंख्यक अधिकारी राम अनुराग वर्मा व वसी अहमद के समय में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता था। इसलिए मुस्लिम महासंघ मांग करता है कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस ऐतिहासिक रूप से मनाया जाये। जिससे जिले में एक नजीर कायम हो। वहीं गोष्ठी का समय दो बजे रखा जाये जिससे आस पास के कस्बों के अल्पसंख्यकों को आने जाने में तकलीफ न हो। गोष्ठी विकासभवन हाल में की जाये।

इस दौरान अध्यक्ष रिजवान अहमद, महामंत्री अताउल हक कश्पी, उपाध्यक्ष हफीज उल्ला दीन, कोषाध्यक्ष शाहरुख सिद्दीकी, संगठन मंत्री असलम खां, प्रचार मंत्री जावेद लालू आदि लोग मौजूद रहे।