ट्रेन का सफर: चंद घंटों में ही दोस्‍ती, प्‍यार और जिंदगी भर के हमसफर

Uncategorized

दिल्ली से लखनऊ जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस में बैठे एक युवक और युवती का सफर 12-12-12 से एक दिन पहले ही यादगार बन गया। दोनों ट्रेन में चढ़े तो अजनबी बन कर थे, उनकी मंजिल भी अलग थी लेकिन जब ट्रेन से उतरे तो वह एक दूसरे के जीवनसाथी बन चुके थे। जो सफर चंद घंटों का था वह जीवन भर का बन गया। साथी यात्री ने पंडितजी की भूमिका निभाई तो वहीं अन्य ने उनके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना की। चलती ट्रेन में शादी की खबर पर टूंडला पर मीडियाकर्मियों का जमघट लगा तो ट्रेन में शादी रचाने वाले सीट के नीचे छिप गए।

दिल्ली से दोपहर को चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के कोच में एक युवती और युवक सफर तय करने के लिए चढ़े थे। दोनों अजनबी थे और उनकी मंजिल भी अलग-अलग थी। दिल्ली से अलीगढ़ आते-आते दोनों के बीच की दूरी सिमट चुकी थी। पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार। सफर में ही दोनों ने जीवन भर का साथ निभाने की भी ठान ली। ट्रेन में ही शादी का मन बनाया तो रीति रिवाज आड़े आ गए। दोनों यादगार लम्हों को खोना नहीं चाहते थे। बस फिर क्या था साथी यात्रियों को अपने दिल की बात बता दी। यात्री भी दोनों के ट्रेन में ही सात फेरे दिलाने को तैयार हो गए।

कोच में ही एक पंडितजी भी मिल गए। उन्होंने उस कमी को पूरा कर दिया। अलीगढ़ से आते आते पंडितजी ने वेदमंत्रों के उच्चारण के साथ युवती की मांग भरवा दी। टूंडला आते-आते दोनों एक दूसरे के हो चुके थे। यात्रियों ने उनके वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।

रेन में शादी की खबर को किसी ने मीडिया कर्मियों को बताई। टूंडला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही मीडियाकर्मी एस-थ्री कोच में पहुंचे तो ट्रेन में शादी रचाने वाला यह जोड़ा सीट के नीचे छिप गया। यात्रियों ने कह दिया जोड़ा उतर गया। बाद में कुछ यात्रियों द्वारा बताने पर जब शादी रचाने वाला जोड़ा सीट से बाहर निकला। परंतु उसने मीडियाकर्मियों से बात करने से भी मना कर दिया। युवती ने तो उल्टे यह कह दिया, मैं तो पहले से शादी-शुदा हूं। कोच में बैठे यात्रियों ने भी इनकी अलीगढ़ के निकट ट्रेन में शादी की पुष्टि की। बताया जाता है लड़का लखनऊ का है, वहीं युवती कहा की है और कहा जा रही थी, इसकी जानकारी नहीं हो सकी। हालाकि यात्रियों ने बताया कि युवती किसी शादी समारोह में भाग लेकर लौट रही थी।

पुलिस विलेन बन गई
हालांकि इस रिश्ते में कुछ देर के लिए पुलिस विलेन बन गई। टूंडला पर ट्रेन पहुंची तो पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी। बताते हैं कि युवती ने युवक के साथ जाने की जिद की। वहीं युवक ने कहा कि लखनऊ में रहने वाले उसके परिजन इस रिश्ते को स्वीकार कर लेंगे। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि यह सफर उनके लिए जीवन भर का सफर बन जाएगा।