11 सूत्रीय मांगों को लेकर आयकर कर्मी धरने पर बैठे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बढ़पुर स्थित आयकर कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर आयकर कर्मी एक दिवसीय धरना पर बैठ गये। कर्मचारियों ने एलान किया कि अगर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह बड़ा आंदोलन भी कर सकते हैं।

आय कर कर्मचारी पीएस रौतेला के नेतृत्व में सभी कर्मचारी धरने पर बैठ गये। जिसमें कर्मचारियों ने मांग की कि 1 जनवरी 2011 से केन्द्रीय कर्मियों के वेतन का पुनः निर्धारण व साथ में वेतन आयोग का गठन, 2011 से डीए को मूल वेतन में शामिल किया जाने, मृतक आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति व नये पदों का श्रजन के अलावा पूरे सर्विस कैरियर में पांच पदोन्नति व नई पेंशन नीति को वापस लेने सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों ने बुधवार को हड़ताल की घोषणा कर दी और धरने पर बैठ गये। इस दौरान आयकर कर्मचारी संघ के सचिव अजय कश्यप के अलावा सुभाष यादव, कुनाल श्रीवास्तव, नदीम अहमद, जितेन्द्र सिन्हां, गौरव सक्सेना, कैलाश, भैयालाल, अमरनाथ, नसीम जहां सहित एक दर्जन से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर रहे।