फर्जी नम्बर वाले ट्रक के साथ पकड़े गये आरोपी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते सोमवार की शाम आईटीआई चौकी पुलिस ने फर्जी नम्बर प्लेट लगे एक ट्रक को परिचालक सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में मामला फर्जी पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।

विदित हो कि बीते सोमवार की शाम ठंडी सड़क पर यूपी 52एफ     7466 नम्बर प्लेट का एक ट्रक फर्जी दस्तावेज होने के शक में पकड़ा गया था। जिसमें चालक ओमप्रकाश निवासी खनासी देवरिया फरार हो गया था। पुलिस द्वारा पकड़ में आये आरोपी ने अपना नाम जितेन्द्र पुत्र ओमप्रकाश बताया था। उसके पास से दो अलग अलग नाम के ड्राइविंग लाइसेंस भी मिले थे। जिसमें फोटो आरोपी के ही लगे थे। जबकि दूसरा नाम वैजनाथ पुत्र पारस का था। जांच पड़ताल में पुलिस ने ट्रक का नम्बर पता किया तो नम्बर राघव नगर देवरिया की रम्भादेवी की मिनी बस का था। पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। पूछताछ में सभी दस्तावेज फर्जी पाये गये। मंगलवार शाम को आईटीआई चौकी इंचार्ज जितेन्द्र सिंह चंदेल की तहरीर पर कोतवाली में आरोपी वैजनाथ पुत्र पारस नाथ गुप्ता निवासी सोनवर्षा बाजार टोला ढुमरी थाना चोरी चोरा जिला गोरखपुर पर धारा 420, 467, 468, 470 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।