फर्रुखाबाद: युवा खेलकूद जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को कबड्डी का आयोजन किया गया। विकासखण्ड बढ़पुर व मोहम्मदाबाद की टीमों के बीच मुकाबला चल रहा था। दो खिलाड़ी आउट हो जाने को लेकर दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच जमकर हाथापई हुई। आयोजकों के प्रयास के बाद खिलाड़ियों को शांत किया जा सका।
सोमवार को उद्घाटन मैचों के दौरान से ही युवा खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच विवाद की स्थिति बनती चली गयी। लेकिन आयोजक इन खिलाड़ियों के विवाद को सुलझाने के बजाय चाय की चुश्कियां लेने में व्यस्त रहे। बीते दिन भी मोहम्मदाबाद की टीम का कायमगंज के खिलाड़ियों से पहले दौड़ने को लेकर हो गया था। वहीं मंगलवार को फतेहगढ़ की टीम का मुकाबला मोहम्मदाबाद की टीम से कबड्डी में कराया गया। कबड्डी प्रतियोगिता चल ही रही थी तभी मोहम्मदाबाद के दो खिलाड़ी आउट हो जाने का फतेहगढ़ के खिलाड़ी आरोप लगाने लगे। लेकिन मोहम्मदाबाद के खिलाड़ी यह बात मानने के लिए तैयार नहीं हुए कि उनका कोई भी खिलाड़ी आउट हुआ है। इसी बात को लेकर दोनो टीमों के खिलाड़ियों में जमकर हाथापाई हो गयी। काफी देर में आयोजकों द्वारा दोनो टीमों के खिलाड़ियों को शांत किया जा सका।