नगर पालिका के 15 नालों के निर्माण पर खर्च होंगे 1.85 करोड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद :  नगर पालिका में नयी अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के बनने के बाद से नगर वासी विकास की वाट जोह रहे हैं लेकिन अभी तक लोगों से किये गये वादों के अनुसार नाले नालियों तक का निर्माण नहीं कराया जा सका है। लेकिन 13वें वित्त आयोग के खाते में नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद को 3.57 करोड़ रुपये शासन से मिले हैं। इस धनराशि में से करीब 1.85 करोड़ रुपये जलभराव की समस्या से निजात को नाला बनाने पर खर्च करने का प्रस्ताव है। अन्य रुपये शहर की सफाई व्यवस्था एवं जल समस्या के समाधान में खर्च होगा।

नगर पालिका परिषद को 13वें वित्त आयोग में 3.57 करोड़ रुपये शासन से मिले हैं। नगर पालिका परिषद ने इस धनराशि के खर्च के लिए प्रस्ताव तैयार किये हैं। करीब 1.85 करोड़ रुपये 15 नालों के निर्माण पर खर्च होंगे। पता चला है कि पिछली बरसात में तोड़े गये मोहल्ला कछियाना के नाले की मरम्मत करायी जायेगी। शांती नगर पजाबा की जलभराव समस्या को देखते हुए कादरीगेट से लकूला वन विभाग फार्म हाउस तक नये नाले का निर्माण होगा। नेकपुर चौरासी में सिटी पब्लिक स्कूल के सामने होने वाले जलभराव से निजात के लिए नाला बनाने की योजना है।

अधिशासी अधिकारी आरडी बाजपेयी ने बताया कि निर्माण कार्य पर होने वाले खर्च का जो मानक तय हुआ है। उसका सत्यापन कराने को पीडब्लूडी के पास प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शहर के सभी नलकूप स्वचालित बनाने की योजना भी शामिल है। नलकूप बिजली आने पर स्वत: चलने लगे और स्वयं बंद होंगे। सफाई व्यवस्था के उपकरण भी खरीदे जाने का प्रस्ताव है।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि शीघ्र विकास कार्य शुरू होने की उम्मीद है।