फर्रुखाबाद: शहर में बढ़ रहे ओवरलोड और कटिया का मकड़जाल के निरीक्षण के लिए रविवार को शहर पहुंची विद्युत विभाग की बिजिलेंस टीम ने शहर में कई जगह छापेमारी की। जिसमें एक व्यक्ति पर विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज करायी गयी।
बिजिलेंस टीम में पहुंचे कानपुर जोन के उपनिरीक्षक गौरी सिंह परिहार के साथ दीवान बृजेश दुबे के अलावा अन्य लोगों ने शहर में कई जगह छापेमारी की। जिससे बाजार में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार तो बिजली विभाग की छापे की बात सुन अपनी दुकानें बंद कर खिसक लिये। शहर के बूरा वाली गली स्थित सुमन बेकरी व अम्मा नमकीन फैक्ट्री पर बिजली विभाग बिजिलेंस टीम ने छापेमारी की। जिसमें सुमन बेकरी पर कोई खास कमी नहीं मिली। अम्मा नमकीन फैक्ट्री पर लोड अधिक पाये जाने पर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया। बढ़पुर निवासी रूपलाल को बिजिलेंस टीम ने कटिया डालकर बिजली चोरी करते पकड़ लिया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गयी।
इस सम्बंध में उपनिरीक्षक कानपुर जोन गौरी सिंह परिहार ने बताया कि छापे के दौरान कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी। एक दिन का दौरा था, जो आज समाप्त हो गया। कोई खास कारण अगर बनता है तो सोमवार को छापेमारी की जायेगी, नही तो सोमवार को कन्नौज में अभियान चलाया जायेगा।