दुकानों पर कब्जे को लेकर असलहे तने, चार हिरासत में

Uncategorized

नबावगंज (फर्रुखाबाद): थाना नबावगंज क्षेत्र के बबना रोड पर स्थित दुकानों पर बीते 6 दिसम्बर को डा0 विजय व उनके ही एक समर्थक द्वारा कब्जा कर लिया गया था। बीते दिन पीड़ित विनय कुमार गुप्ता व रामू गुप्ता ने एसपी से भी शिकायत की थी। न्याय की आस न देख विनय व रामू ने रविवार को अपने एक दर्जन साथियों के साथ असलहों से लैस होकर धाबा बोल दिया। विवाद की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो राइफलों सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

बबना रोड पर स्थित दुकानों पर कब्जे को लेकर बीते कई दिनों से विवाद की स्थिति बनी हुई है लेकिन पुलिस की संदिग्ध भूमिका के चलते विवाद निबटने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। जिससे कभी भी कोई बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता। शनिवार को पुलिस से कब्जा दिलाने की मांग करने के बाद विनय गुप्ता व रामू गुप्ता को जब न्याय मिलते नहीं दिखा तो उन्होंने एक दर्जन साथियों सहित विवादित स्थल राइफल असलहों के साथ जा धमके। जिसको देखकर कब्जेदार डा0 विजय व उनके समर्थक घबरा गये। दोनो पक्षों में असलहे तन गये। तिराहे पर अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग अपने अपने घरों में दुबकते हुए यह नजारा देखते रहे, किसी ने बाहर निकलने तक की हिम्मत नहीं जुटायी।
तभी किसी ने थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विनय कुमार गुप्ता के समर्थक मनोज कुमार, सर्वेश कुमार पुत्रगण झब्बूलाल निवासी मोहल्ला सुदर्शनलाल अलीगंज एटा व जयप्रकाश निवासी मोहल्ला राधाकृष्ण अलीगंज, सुरेश कुमार निवासी ग्राम राई अलीगंज एटा को हिरासत में ले लिया। जिनके पास से दो लाइसेंसी राइफलें भी बरामद की हैं। पुलिस ने शांति भंग के आरोप में चारों लोगों का चालान कर दिया। क्षेत्राधिकारी ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। वहीं दोनो पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। कभी भी कोई बड़ी घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता।