फर्रुखाबाद: बजरिया स्थित सुरेश राठौर की दुकान का सामान फेके जाने और मौके पर पुलिस के पहुंचने में तकरीबन दो घंटे का समय तो लग ही गया। दबंगों द्वारा दुकानदार के पुत्र के साथ मारपीट व सामान फेंकने की घटना से दुकान के बाहर भारी भीड़ एकत्रित होने लगी। घटना स्थल से तिकोना चौकी महज कुछ कदमों की दूरी पर थी। जहां से मात्र दो पिकेट ड्यूटी के सिपाही अपना फर्ज अदा करते नजर आये। पुलिस की इस लापरवाही से आक्रोषित होकर स्थानीय लोगों ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रातः तकरीबन साढ़े 9 बजे हुई इस घटना ने सरे बाजार एक दुकानदार के पुत्र सत्यम राठौर को कुछ दबंगों ने तमंचे की नोक पर पहले दुकान में पीटा उसके बाद रोड पर गिराकर जमकर धुनाई कर दी। यह नजारा देख रहे लोग दांतों तले उंगली दबा गये और पुलिस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्हं लग गया। घटना के घंटों बाद पुलिस जब मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय नागरिक आक्रोषित हो गये और उन्होंने सड़क पर निकल रहे रिक्शा चालकों के अलावा अन्य वाहन रोड पर जमा कर लिये और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान एक दरोगा से आक्रोषित लोगों की तीखी झड़पें भी हो गयीं। इसके बाद मकान मालिक के परिजन और भीड़ के बीच जबावी पथराव हुआ। जिसमें मुख्य मार्ग पर भगदड़ मच गयी।
यह सारा मामला फोर्स के पहुंचने से पहले हो गया। घटना में पूरी तरह से पुलिस की लापरवाही साफ नजर आयी। अपर पुलिस अधीक्षक को सूचना देने के बाद पुलिस फोर्स हरकत में आया। जिसके बाद स्थिति को सामान्य किया जा सका।