बूथ कमेटी दुरुस्त होने से ही सपा जीतेगी मिशन 2014

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर हुई पार्टी के सर्व संगठन की बैठक में बूथवार कमेटियां गठित करने पर विशेष बल दिया गया। इस दौरान कहा गया कि बूथ कमेटी मजबूत होगी तभी सपा मिशन 2014 में फतह हासिल कर पायेगी। सभी कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी बनाने और उसके माध्यम से पार्टी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए भी बल दिया गया।

सपा के जिला महासचिव समीर यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में कहा गया कि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता 2014 की तैयारी में जुट जायें। इसके लिए सभी लोग प्रदेश की सपा सरकार द्वारा चलायी जा रही जन हित की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने हेतु ईमानदारी से कार्य करें। बूथ कमेटियों के गठन में पार्टी के विधानसभा अध्यक्षों का सहयोग भी आवश्यक है। अगर सभी कार्यकर्ता ईमानदारी से पार्टी को समर्पित होकर कार्य करें तो पीएफ की कुर्सी पर मुलायम सिंह अवश्य बैठेंगे।

लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सपा गरीब व कमजोर की मदद के लिए हमेशा तैयार है। जिसके लिए कोई भी पीड़ित कभी भी अपनी परेशानी बताकर उसका समाधान पा सकता है।

इस दौरान समाजवादी पार्टी के संगठन युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा, यूथ ब्रिगेड, अधिवक्ता सभा, महिला सभा की बैठक भी सम्पन्न हुई। इस दौरान पीयूष यादव, राजेन्द्र सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह यादव, रजत क्रांतिकारी, इमरान खां, अनूप शाक्य, सचिन चौधरी, बंटी यादव, शकीला बेगम, पूनम, सुधा, मीनाक्षी, प्रतिभा, गीतम सिंह, अश्वनी यादव, शेर सिंह यादव आदि कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।