अस्पताल के बाहर से दिन दहाड़े बुलेरो जीप चोरी

Uncategorized

फर्रूखाबादः शहर मे बढ़ रहे अपराधिक ग्राफ मे एक नम्बर उस समय बढ़ गया जब आवास विकास स्थित एक निजी अस्पताल के बाहर से चोरो ने एक बुलेरो को अपना निशाना बना लिया। काफी तलाश करने के बाद जब गाडी का कही पता नही चला तो मामले कि सुचना पुलिस को दि गयी पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र आवास विकास स्थित सिटी अस्पताल के बाहर हुई जहॉ वरारिखा मोहम्मदाबाद निवासी नानक चन्द्र पुत्र रामदत्त अपने एक परिजन को देखने आये थे।नानक ने बताया कि रात तकरिबन 10:40 पर वह अपने कुछ परिजनो के साथ अपनी बुलेरो सख्या यू0पी076एन3756 से अस्पताल आया था। गाडी अस्पताल के बाहर खडी करने के बाद वह अन्दर चला गया।कुछ समय बाद जब वह बाहर निकला तो उसकी नजर बाहर खडी गडी पर गयी,लेकिन जीप गायब थी। काफी तलाश करने के बाद जब कोई पता नही चला तो मामले कि सूचना पुलिस को दि गयी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया।
इस सम्बन्ध मे शहर कोतवाली के कार्यवाहक प्रभारी विग्गन सिह यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जाचॅ कि जा रही है।