फर्रुखाबाद: दिल्ली से अपने खून पसीने की कमाई को अपने घरों को लेकर रोडवेज बसों में आने वाले यात्रियों से आये दिन होने वाली लूटपाट की घटनायें रुकने का नाम नहीं ले रहीं हैं। वहीं यह माना जा रहा है कि रोडवेज बसों में होने वाली जहरखुरानी घटनाओं में बसों के चालक, परिचालक सहित पुलिस की भी मिलीभगत रहती है। यही कारण है कि आज तक किसी भी जहरखुरानी गिरोह के सदस्य को पकड़ने में पुलिस असमर्थ रही है। बीती रात दिल्ली से आये तिर्वा कन्नौज निवासी युवक से जहरखुरानों ने बेहोश कर उससे नगदी व सामान लूट लिया। बेहोशी की हालत में उसे लोहिया में भर्ती कराया गया।
जेब से मिले परिचय पत्र में अजय कुमार पुत्र राजाराम निवासी तिर्वा कन्नौज लिखा है। अजय कुमार को बेहोशी की हालत में रोडवेज बस संख्या यूपी 76के/1986 के चालक गनेश बाबू व सिपाही हरीशंकर ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। अजय की जेब में मिली टिकट के अनुसार अजय दिल्ली से फर्रुखाबाद के लिए बैठा था। जब फर्रुखाबाद पूरी बस खाली होने पर भी वह नहीं उतरा तो परिचालक ने जाकर देखा तो अजय बेहोश था। जिस पर परिचालक ने पुलिस को सूचना दी व पुलिस के साथ लोहिया अस्पताल भिजवाया। अजय कुमार की जेब से एचडीएफसी के एटीएम से निकाले गये रुपयों की रसीद भी मिली है। जिसके अनुसार अजय ने बीते दिन 2700 रुपये निकाले हैं।