लापता विनीश का सुराग लगने से पुलिस ने ली राहत की सांस

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते 4 दिसम्बर को विनीश घर के बाहर से अचानक कहीं गायब हो गया था। मामले की जानकारी होने पर परिजनों ने काफी खोजवीन की लेकिन जब सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने कोतवाली फतेहगढ़ में मामले की सूचना दी। पुलिस ने बच्चे के गायब होने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

खोजवीन में जुटे परिजन व पुलिस को अचानक तब राहत की सांस मिल गयी जब विनीश का सुराग पुलिस को लगा। हुआ यूं कि जयपुर के कोटा स्थित टवेरा अनाथालय से पुलिस अधीक्षक के पास फोन आया। जिसने बच्चे के अनाथालय में होने की जानकारी दी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने परिजनों की बात भी सूचना देने वाले व्यक्ति से करवायी। गायब विनीश के पिता भीमसेन मार्केट भोलेपुर निवासी राजसिंह गौतम ने बताया कि बच्चे के जयपुर में होने की सूचना मिली है, बच्चे से भी उनकी बात हो गयी है। जिसके बाद पिता के अलावा अन्य परिजन बच्चे को लेने के लिए राजस्थान निकल गये। बच्चे का सुराग लगने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।