जमीन बेच तीन बच्चों की मां जीजा के साथ फुर्र

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मोहब्बत करने की कोई उम्र नहीं होती और मोहब्बत कब किससे हो जाये, इसका भी कोई पता नहीं और फिर जीजा और साली की मोहब्बत तो अपने आप में खास होती है। साली को तो आधी घर वाली वैसे भी लोग मजाक में कहते हैं, तो वहीं साली को पूरी घर वाली बनाने के चक्कर में जीजा ने तीन बच्चों की मां के साथ प्रेम पैंगें बढ़ाते हुए अपने घर की मोह माया छोड़ फरार हो गये। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के कंछियाना निवासी जवाहरलाल वर्मा पुत्र बीरसहाय के साथ हुई। जहां उसकी पत्नी मोर श्री अपने सगे जीजा लालता प्रसाद पुत्र गुलजारीलाल निवासी कादरीगेट के साथ रफू चक्कर हो गयी। वैसे तो दोनो का प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था। दोनों की शादियां हो चुकीं हैं और दोनो के बच्चे भी हैं और बच्चे भी इतने बड़े कि जब पत्नी को ले जाने की बात कहने पीड़ित अपने साढ़ू के घर पहुंचा तो साढ़ू के बच्चों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। जवाहर लाल ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मोर श्री 30 नवम्बर को लालता के साथ रफूचक्कर हो गयी। कुछ दिन पहले मोर श्री ने ढाई लाख का एक प्लाट बेचा। जिसका रुपया लेकर वह रफूचक्कर हो गयी। लिखित रूप से तहरीर देने पर शहर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 498 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली।