कायमगंज(फर्रूखाबाद): अपहरण की नामजद तहरीर दिये जाने के एक सप्ताह बाद भी टिलियां गांव के लापता युवक कुंदन के मामले में पुलिस ने आज तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है। यह अलग बात है कि नामजद लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस कुंदन की तलाश गंगा में कराने के प्रयास में जुटी है। कुआंखेड़ा चौकी प्रभारी एसके यादव ने बताया पुलिस ने लापता कुंदन को गंगा में तलाश कराने के लिए एसपी को पत्र भेजकर पीएसी के गोताखोरों की मांग की है।
गत 28 अक्टूबर को टिलियां गांव का कुंदन अपने तीन साथियों के साथ गंगा घाट पर गया था। वहां से वह लापता हो गया। उसके एक साथी के पास कपड़े व मोबाइल फोन मिला था। उसके साथियों का अभी तक यही कहना है कि मछली पकड़ते समय कुंदन गंगा में डूब गया। कुंदन के मां मोरश्री व परिजन हादसा मानने को तैयार नहीं है। परिजनों ने कोतवाली जाकर कुंदन के साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग रखी है। कुंदन के पिता ने पंछी नगला के अमरपाल, जवाहर, जुगेन्द्र के खिलाफ लूटने के मकसद से हत्या कर लाश छिपाने की तहरीर दी है, लेकिन पुलिस के यह बात गले नहीं उतर रही है। पुलिस अब तक की जांच में इस मामले को हादसा ही मान रही है। पुलिस ने कुंदन के तीनों साथियों को हिरासत में ले लिया है, लेकिन पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।