कायमगंज (फर्रुखाबाद) : चार सालों से प्रेमी की हर दिली ख्वाहिश पूरी करने वाली प्रेमिका के दिल पर उस समय गहरा ठेस पहुंचा जब उसके प्रेमी की शादी किसी अन्य लड़की से तय होने की सूचना उसे मिली। आहत प्रेमिका ने जब अपने प्रेमी को फोन लगाया तो उसने भी टका सा जबाब दे दिया कि जब आपके मां बाप दहेज नहीं दे सकते तो वह क्या कर सकता है। बेबफा प्रेमी की इस हरकत से क्षुब्ध प्रेमिका ने जान देने की योजना बनायी और जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कम्पिल क्षेत्र के गांव रूदायन निवासी गुलिस्तां का प्रेम सम्बन्ध पिछले चार वर्षों से टिकुलियां निवासी शोभी से चल रहे थे। इनके प्रेम सम्बन्धों की जानकारी दोनों के परिजनों को थी। शोभी अक्सर गुलिस्तां से मिलने और प्रेम की पैगें बढ़ाने के लिए उसके घर आया जाया करता था। लगभग तीन दिन पूर्व गुलिस्तां को जानकारी हुई कि उसके प्रेमी शोभी की शादी उसकी मां ने कहीं और तय कर दी तो गुलिस्तां वेहद परेशान हो गयी और उसने शोभी से सम्पर्क साधा तथा अपने प्रेम सम्बन्धों की याद दिलाते हुए अन्यत्र शादी करने से उसे मना किया। इस पर शोभी ने उसे रूखे स्वर में जबाब दिया कि मेरी मां जहां चाहेंगी मै वहीं शादी करूंगा। यदि तुम शादी के दहेज में एक मोटर साइकिल, 50 हजार नकद तथा जेवर आदि की व्यवस्था अपने मां बाप से करा सको तो मै मां को मना लूंगा और तुम्हारे साथ शादी कर लूंगा।
इस पर गुलिस्तां मायूस और उदास हो गयी क्योंकि उसे अच्छी तरह मालूम था कि उसके मां बाप की हैसियत इतना दहेज देने की नहीं है। अपने प्रेमी शोभी के कटु वचनों से गुलिस्तां को भारी सदमा पहुंचा। जिसे बर्दास्त करना उसे मुश्किल हो गया और वह दिमागी रूप से बेचैन रहने लगी। मां बाप के समझाने का भी उस पर कुछ असर नहीं हुआ। इसी से क्षुब्ध होकर गुलिस्तां ने मंगलवार को घर में कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया। गुलिस्तां की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज जारी है। गुलिस्तां के परिजनों ने कम्पिल थाने में शोभी व उसके परिजनों के विरूद्ध दहेज की मांग करने और शादी से इन्कार करने के बाबत एक लिखित तहरीर दी है। जिस पर कायमगंज सरकारी अस्पताल पहुंचकर जिन्दगी और मौत से जूझ रही गुलिस्तां के बयान दर्ज किये गये।