फर्रुखाबाद: रमन हत्याकाण्ड के आरोपियों पर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही न करने व हत्या के मामले का पूरा खुलासा न किये जाने से सैकड़ों ग्रामीण महिला व पुरुष ने मंगलवार को तहसील घेर ली। एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा के कार्यवाही कराने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों को शांत किया जा सका।
गढ़िया ढिलावल में 26 नवम्बर को घर के सामने खेल रहे रमन पुत्र रामप्रकाश का अपहरण करने के बाद हत्यारों ने उसकी निर्मम हत्या कर शव बघार नाले में फेंक दिया था। जिसको पुलिस ने बरामदगी के बाद खोजी कुत्ते की निशानदेही पर ग्रामीणों के दबाव में दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी रमन के हत्यारों पर कोई कार्यवाही न किये जाने से लगभग दो सैकड़ा गढ़िया ढिलावल के ग्रामीणों ने पहुंचकर तहसील सदर को घेर लिया। ग्रामीणों ने मांग की कि वह लोग तभी वापस जायेंगे जब रमन के हत्यारों पर कार्यवाही कर जेल भेज दिया जायेगा। ग्रामीणों का गुस्सा फूटते देख प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गयी। एसडीएम सदर भगवानदीन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शंात किया। एसडीएम ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि रमन के हत्यारों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करायी जायेगी। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों से भी बात की।
एसडीएम द्वारा हत्यारों पर कार्यवाही कराने के आश्वासन पर ग्रामीण वापस हो गये। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे के अंदर रमन के हत्यारों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं की गयी तो वह लोग आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।