ट्यूशन न पढ़ने से अध्यापक ने बदल दिया विषय, सपाइयों का हंगामा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला सूफी खां निवासी क्रिश्चियन इंटर कालेज के 11वीं के छात्रों को महज इस बात से अंग्रेजी विषय से वंचित कर दिया गया कि उन्होंने कालेज के अंग्रेजी अध्यापक से अंग्रेजी की ट्यूशन पढ़ने की हामी नहीं भरी। इसके बाद विषय परिवर्तन करने के लिए 2500 रुपये की रिश्वत मांगी। जानकारी होने पर सपा नेता ने कालेज जाकर जमकर गदर काटा और जिला विद्यालय निरीक्षक को लिखित में शिकायत की।

क्रिश्चियन इंटर कालेज में हाईस्कूल करने के बाद दानिश, आमिर पुत्र शोएब ने कक्षा 11 में दाखिला ले लिया और अपने चयनित विषय भी ले लिये। जिसमें एक अंग्रेजी विषय भी था। लेकिन उन्होंने अंग्रेजी के टीचर दिलीप कुमार भारद्धाज से ट्यूशन पढ़ने से इंकार कर दिया तो टीचर दिलीप ने दोनो छात्रों के फार्मों में सफेद रंग लगाकर दूसरा विषय भर दिया। इधर छात्रों ने अंग्रेजी विषय के चक्कर में अपनी किताबें भी खरीद लीं। लेकिन जब उन्हें इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने यह मामला अपने परिजनों को बताया और टीचर से बात की। छात्रों का आरोप है कि शिक्षक दिलीप भारद्धाज ने उनसे कहा कि अगर वह अंग्रेजी की ट्यूशन नहीं पढ़ेंगे तो उन्हें अंग्रेजी विषय नहीं दिया जायेगा। परिजनों ने इस बात की जानकारी सपा नगर अध्यक्ष महताब खां को दी तो वह सुबह छात्रों के परिजनों को लेकर कालेज पहुंच गये और जमकर हंगामा काटा। जिस पर अध्यापक दिलीप भारद्धाज ने कहा कि विषय परिवर्तन कराने के लिए इलाहाबाद जाने का खर्चा होता है। इस बजह से छात्रों से 2500 रुपये की मांग की गयी। जिसको देखकर सपा नेता और भड़क गये। इसी बीच कालेज के प्रधानाचार्य ए के विलकिंशन भी पहुंचे। लेकिन मामले का कोई हल न होते देख सपा नेता ने एसडीएम भगवानदीन वर्मा से फोन पर बात की। लेकिन एसडीएम ने मामला सीएम की तरफ ट्रांसफर कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट ने डीआईओएस से बात करने को कहा। इस पर सपा नगर अध्यक्ष महताब खां ने लिखित रूप से डीआईओएस को अध्यापक दिलीप भारद्धाज के खिलाफ जांच करने का प्रार्थनापत्र सौंपा।