डा. के.एम. द्विवेदी ने गरीबों के हित में शुरू किया धर्मार्थ चिकित्सालय

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. के.एम. द्विवेदी ने आवास विकास में लोहिया अस्पताल के सामने गरीबों की सुविधाओं को देखते हुए धर्मार्थ चिकित्सालय का शुभारंभ कर दिया। जिसमें गरीबों को मुफ्त परामर्श सहित कोई भी भर्ती शुल्क नहीं लिया जायेगा।

मार्डन हास्पिटल एण्ड डाइग्नोस्टिक सेन्टर के संस्थापक डा0 द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल में स्मार्ट कार्ड व बीपीएल कार्ड धारक मरीजों को मुफ्त परामर्श दिया जायेगा। जिनसे भर्ती पर कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा। वहीं अन्य मरीजों को भी सस्ता इलाज देने की सुविधा धर्मार्थ चिकित्सालय में रखी गयी है। अस्पताल में अन्य मरीजों से भर्ती के लिए प्रति दिन 200 रुपये चार्ज लिया जायेगा। वहीं अल्ट्रासाउंड भी मात्र 200 रुपये में करने की व्यवस्था अस्पताल में ही रखी गयी है। एक्सरे पर 80 रुपये शुल्क मरीज से लिया जायेगा। मरीजों के आपरेशन 4500 रुपये में करने की व्यवस्था अस्पताल में रखी गयी है। नार्मल डिलीवरी के लिए मरीजों को मात्र तीन हजार रुपये देने होंगे। इतना ही नहीं मरीजों को सभी दवाओं पर दस प्रतिशत की छूट भी देने की व्यवस्था गरीबों के हित में की गयी है।

अस्पताल में डा0 नीरजा द्विवेदी स्त्री रोग विशेज्ञ व डा0 एम0ए0 अंसारी एमबीबीएस को विशेष तौर पर उपलब्ध रहेंगे।