अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर मासूम विकलांगों ने दिखाये करतब

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा आठ तक के विकलांग बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने सरस्वती के चित्र पर दीप जलाकर व माल्यार्पण कर किया। इस दौरान मासूम विकलांगों के करतब देख दर्शक दंग रह गये।

ब्रह्मदत्त स्टेडियम में आयोजित विकलांगों के कार्यक्रम में सबसे पहले मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ ही विकलांगों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विकलांगों की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि विकलांग बिना संकोच के पूरी मेहनत से पढ़ाई करें। इन्हीं में से डीएम व अन्य अधिकारी भी बन सकते हैं। आप ही देश के भविष्य हैं।

इस दौरान सुनने में अक्षम छात्रायें फूलमाला, उर्मिला, लक्ष्मी, सुमन, नेहा पाल व मानसिक मंद छात्रा आन्या ने भावुक नृत्य पेश किया। दृष्टि अक्षम छात्र सरेश पाल व बाबू सिंह ने नफरत की लाठी तोड़ो भक्ति गीत गाकर श्रोताओं के दिल में देश के प्रति प्रेम भरा। सुनने में अक्षम छात्र गजेन्द्र, राहुल, अंजली, अनिल व कमल ने अरे द्धार पालो गीत प्रस्तुत किया। दृष्टि अक्षम छात्र निकेत दीक्षित व पंकज कुमार ने मेरा गम कितना कम है गीत जब गाया तो श्रोता अपने आंसुओं को नहीं रोक सके।  छात्रा शीतल, ऋचा व रेखा ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया।

खेलकूद में 50 मीटर की बालक वर्ग की दौड़ में राघव, सुमित, गोपी, रंजीत, अवनीश, अरुण, पवन, ओमचन्द्र व जितेन्द्र की करायी गयी। बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में मन्तशा, नीतू, पूजा, खुशबू, अंजली, मधू, लक्ष्मी, उमा व सुमन ने प्रतिभाग किया। कुर्सी दौड़ में गोपी, अरुण, गजेन्द्र, ओमचन्द्र, सुमित, रंजीत, साहिल, औसान सिंह, जितेन्द्र व बालिका वर्ग की कुर्सी दौड़ में मन्तशा, पूजा, सुमन, खुशबू, लक्ष्मी, उर्मिला, नेहा, सीमा, अंजली, उमा आदि ने जब अपने करतब दिखाये तो लोग वाह वाह करने से नहीं रुक रहे थे। विकलांग ऊल ऊल कर जिस जोश के साथ अपनी प्रतिभाओं के जौहर दिखा रहे थे, इससे कोई भी अपने को प्रभावित होने से नही बचा सका। दर्शकों के मन में यही विचार आ रहा था कि जब यह विकलांग होने पर इतने बुद्धिमत्ता व कलाकारी पूर्ण हैं तो सही यानी सामान्य होने पर कितने महान होते।

इस दौरान जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने सभी प्रतिभागी विकलांगों को पुरस्कार वितरित किये। विकलांग पुरस्कार पाकर बहुत ही खुश दिखे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भगवत पटेल के अलावा संजीव कटियार, प्रदीप कुमार, बाबू सिंह, संतोष कुमार, क्रीड़ा प्रभारी कामिनी कौशल, विनोद मिश्रा, रामवीर, सरिता मिश्रा, रुचि राठौर, सरिता भदौरिया आदि सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।