फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रति माह होने वाली संगठनों की बैठकों के लिए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार तिथिया घोषित कर दी गयी हैं। इस सम्बंध में पार्टी के जिला महासचिव समीर यादव ने बताया कि जिला, महानगर, जिला महानगर प्रकोष्ठ तथा विधानसभा क्षेत्र कमेटियों की बैठके निर्धारित तिथियों पर की जायेगीं।
उन्होंने बताया कि जिला महानगर समाजवादी पार्टी कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को की जायेगी। समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी समाजवादी छात्र सभा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, समाजवादी व्यापार सभा, समाजवादी महिला सभा, समाजवादी अधिवक्ता सभा की जिला/महानगर कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक माह की 8 तारीख को होना सुनिश्चित की गयी है।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, समाजवादी शिक्षक सभा, समाजवादी मजदूर सभा, समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, समाजवादी अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रकोष्ठ, समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ की जिला/महानगर कार्यकारिणी की बैठक प्रत्येक माह की 9 तारीख को होगी। सभी विधानसभा क्षेत्र कमेटियों की बैठकें प्रत्येक माह की 5 तारीख को की जायेगी।
समीर यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी व उसके सभी सहयोगी संगठन की बैठक की तारीख तय कर दी गयी हैं। निर्धारित तिथियों पर सभी सम्बंधित संगठनों को बैठक करने हेतु संगठनों के अध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि चारो विधानसभा क्षेत्र कमेटियों की बैठक व सभा प्रकोष्ठों की जिला कार्यकारिणी की बैठक में समाजवादी पार्टी की जिला कमेटी का एक पदाधिकारी अवश्य उपस्थित होगा। जो उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देगा। बैठकों में भाग लेने हेतु जिला कमेटी के पदाधिकारियों को अधिकृत कर उनके नाम की घोषणा भी शीघ्र कर दी जायेगी।