सिटीजन जर्नलिस्‍ट: एक ही व्‍यक्‍ति के दो राशन कार्ड, एक एपीएल, दूसरा बीपीएल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: इंटरनेट पर उपलब्‍ध राशन कार्डों के विवरण के आधार पर हमारे एक जागरूक पाठक ने कोटेदारों की मिलीभगत से पूर्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे घोटाले की एक बानगी प्रस्‍तुत की है। ग्राम पंचायत कुरेली के  एक ही कोटेदार की दुकान पर एक व्‍यक्‍ति के दो राशन कार्ड चल रहे हैं, जिनमें से एक एपीएल तो दूसरा बीपीएल श्रेणी का है। इसी गांव के पंचायत मित्र के पिता के बीपीएल कार्ड में उसका नाम काटे बिना ही दूसरा कार्ड बना दिया गया। यह तो एक जागरूक ग्रामीण द्वारा दिखायी गयी एक बानगी मात्र है। वास्‍तविकता यही है कि फर्जी नामों पर बने हजारों बीपीएल कार्ड जनपद के कोटेदार अपने पास दाबे बैठे हैं, जिनका गल्‍ला यह कोटेदार पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से हड़प रहे हैं। यदि आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी है तो कृप्‍या हमारे साथ बांटिये और भृष्‍टाचार के विरुद्ध अभियान में हाथ बंटाइये।

विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम कुरेली में राशन कोटेदार प्रवेश कुमारी की दुकान पर लगे बीपीएल राशन कार्ड न.   431020   व  एपीएल राशन कार्ड न. 113352, दोनों एक ही व्‍यक्ति के हैं। अंतर केवल इतना है कि बीपीएल कार्ड पर धारक का नाम राधे बिहारी शुक्‍ला  दर्ज है तो एपीएल कार्ड पर उसका नाम केवल राधे बिहारी लिखा है। आयु व आय में मामूली परिवर्तन के अलावा समस्‍त विवरण एक ही है।

इसी गांव के पंचायत मित्र खुर्शीद के पिता  दलवीर खॉ के पास भी एक बीपीएल कार्ड संख्‍या 50302 मौजूद है। इसमें परिवार के सदस्‍य के तौर पर खुर्शीद का नाम चढ़ा है। जबकि खुर्शीद के नाम पर दूसरा एपीएल कार्ड नं. 122248 बन चुका है।

वास्‍तव में यह तो एक बानगी मात्र है। परंतु हकीकत यह है कि हजारों की संख्‍या में फर्जी नामों से बीपीएल कार्ड बने हुए हैं जो राशन कोटेदार अपने पास दाबे बैठे हैं। इनके नाम पर आने वाला राशन यह कोटेदार पूर्ति विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत से माह दर माह हड़पते चले आ रहे हैं। हद यह है कि इस गठजोड़ ने शासन की ओर से चलायी जा रही त्रस्‍तरीय पर्यवेक्षण व्‍यवस्‍था को भी धता बता रखी है।

  कुरेली ,   ग्राम पंचायत : कुरेली  , ब्लाक : मोहमदाबाद , जिला : फरुक्खाबाद

कम्प्युटर क्रमांक

  202920039214

  कम्प्युटर क्रमांक

  202910082254

1

  राशन कार्ड न.   431020

1

  राशन कार्ड न.   113352

2

  कार्ड का प्रकार   बी पी एल

2

  कार्ड का प्रकार   ए पी एल

3

  दुकानदार का नाम   प्रवेश कुमारी

3

  दुकानदार का नाम   प्रवेश कुमारी

4

  दुकान संख्या   19

4

  दुकान संख्या   19

5

  धारक का नाम   राधेविहारी

5

  धारक का नाम   राधे बिहारी शुक्‍ला

6

  धारक के पिता का नाम   विश्‍वनाथ

6

  धारक के पिता का नाम   विश्‍व नाथ

7

  धारक की माता का नाम

7

  धारक की माता का नाम   शारदा देवी

8

  आयु   52

8

  आयु   45

9

  जाति   सामान्य वर्ग

9

  जाति   सामान्य वर्ग

10

  श्रेणी   भवन स्वामी

10

  श्रेणी   भवन स्वामी

11

  व्यवसाय   किसान

11

  व्यवसाय   किसान

12

  वार्षिक आय   13000

12

  वार्षिक आय   26000

14

  बिजली का कनेक्शन   नही

14

  बिजली का कनेक्शन   हां

15

  गैस का कनेक्शन   नही

15

  गैस का कनेक्शन   नही

16

  यूनिट की कुल संख्या   4

16

  यूनिट की कुल संख्या   4

17

  सदस्यों की कुल संख्या   4

17

  सदस्यों की कुल संख्या   4