फर्रुखाबाद: आम आदमी पार्टी को बने अभी एक सप्ताह नहीं हुआ है, जनपद में आम आदमी पार्टी की गतिविधियां शुरू हो गयीं हैं। नगर के मोहल्ला सेनापति स्थित विनोद दीक्षित के आवास पर ’’आम आदमी पार्टी’’ की बैठक की गयी। बैठक में नगर में झूल रहे हाई टेंशन तारों को बदलवाने पर चर्चा की गयी।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2 नवम्बर को जसूपुर गढ़िया ग्राम में हाईटेंशन तारों की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी थी। लेकिन प्रशासन अब तक कोई कारगर उपाय करने के मूड़ में नहीं है। इस दौरान विनोद दीक्षित ने कहा कि नगर सहित सम्पूर्ण जनपद में 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइनें निरन्तर लोगों के प्राण ले रही है। काफी विचार विमर्श के बाद यह मांग की गयी कि हाईटेंशन लाइन के नीचे इंसुलेटर सहित सपोर्ट तार लगाये जायें जिससे तार टूटने के बावजूद कोई हादसा न हो। इस सम्बंध में शीघ्र ही संगठन की तरफ से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया।
बैठक में फर्रुखाबाद व कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेनों को कासगंज तक बढ़ाये जाने, पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, बरोजगार छात्रों की मार्कशीट लोन देने के नाम पर हो रही लूट को रोकने, नगर में पहिया वाहनोे को रोड के किनारे घंटों खड़े होने से रोकने, रोडजाम पर प्रभावी अंकुश लगाने की मांगें उठायी गयीं।
बैठक में भैरवनाथ त्रिवेदी, उत्तम कुमार मिश्रा, पृथ्वी नारायण वर्मा, चन्द्र शेखर दीक्षित, प्यारे वारसी, संजीव शुक्ला, नरेन्द्र बाथम, राहुल मिश्रा, जीतू कनौजिया, नरेन्द्र शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।