फर्रुखाबाद: महानगर समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक फतेहगढ़ स्थित आर्यमंदिर में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान लोहिया वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष विश्वास गुप्ता ने कहा कि ऐसे लोग जिनका सपा से कोई वास्ता नहीं है वह गाड़ियों पर सपा का झण्डा लगाकर घूम रहे हैं।
श्री गुप्ता ने कहा कि अब तक जिनका समाजवादी पार्टी से कोई वास्ता नहीं रहा था, वह आब विज्ञापन छपवा रहे हैं, सपा का झण्डा लगा कर अधिकारियों पर दबाव बना रहे हैं। ऐसे लोगों को चिन्हिंत कर लोहिया वाहिनी उन पर कार्यवाही करने के लिए संगठन को अवगत कराये।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष रजत क्रांतिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों व नेता जी की नीतियों को जनज न तक पहुंचाना है। बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करके गांव गांव गलियारों तक संगठन को मजबूत करेंगे और लोकसभा प्रत्याशी को जितायेंगे। बैठक में पूर्व जिला सचिव सपा व जिला प्रभारी फ्रंटल संगठन व प्रकोष्ठ पुष्पेन्द्र यादव को प्रदेश में पद देने की मांग उठायी गयी। इस दौरान पुष्पेन्द्र यादव ने कहा कि लोहिया वाहिनी प्रत्येक सपा कार्यक्रमों में लाल शर्ट, काली पैन्ट व सिर पर लाल टोपी मे रहे। उन्होंने कहा कि जनपद के अधिकारी ठीक से कार्य करें। रविशरण यादव ने कहा कि जल्द ही संघर्षशील कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इस दौरान अनिल श्रीवास्तव, चांद खां, बंटी यादव ने भी विचार व्यक्त किये।
बैठक में अजय यादव, सचेन्द्र यादव, शोवी वक्श, अब्दुल हक, विपिन गुप्ता, विकास कटियार, कलेक्टर सिंह, शैलेन्द्र पाल, कामरान, हैद अली, अनिल यादव, अखिलेश तोमर, मनीश गौतम, राम जी मिश्रा, सौरभ शुक्ला, कल्लू गुप्ता, मानू चौहान आदि मौजूद रहे।