फर्रुखाबाद : अर्न्तराष्ट्रीय एडस दिवस के उपलक्ष्य में मेजर एसडी सिंह मेडिकल कॉलेज में स्वैच्छिक रक्तदान कर एडस दिवस को मनाया गया। इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डा0 जितेन्द्र सिंह यादव सहित अनेक छात्र-छात्राओं व स्टॉफ के लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि एड्स एक जानलेवा बीमारी है इस बीमारी के समय पर उचित उपचार बहुत जरूरी है, इस दिन दान में आये रक्त से कई मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमैन डॉ0 शैलेन्द्र सिंह यादव ने एड्स दिवस पर मरीजों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया अब मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में हर तरह के आपरेशन सफल तरह से किये जा रहे है। इस रक्तदान शिविर में पूरी रक्तदान प्रक्रिया मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजिस्ट डॉ0 दिनेश सिंह की देखरेख में हुयी। इस शिविर में कॉलेज के चेयरमैन डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव समेत कई छात्र-छात्रायें रूचिका सरकार, सुभाष चन्द्र यादव, स्वेता राजपूत, सुरभि सचान, तवीष शकील, कुलदीप कुमार अंकित, अर्पणा, पूनम, शिवराज, नैन्सी, महेन्द्र कुमार, सुनील यादव, राजकुमार, अमित आदि कई लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदान करने वालो को पैथोलॉजिस्ट डॉ0 दिनेश सिंह एवं डॉ0 आशीश बंसल के द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।
मेडिकल कॉलेज की निदेशिका डॉ0 अनीता रंजन ने विश्व एड्स दिवस पर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई कि हम अब किसी भी रोगी की रक्त की कमी से जीवन जाने नहीं देंगे एवं समय-समय पर हम सभी लोग रक्तदान करेंगें एवं समाज में फैली गलत भ्रांतियों को दूर करके रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे। तब कही जाकर सही मायने में हमारे उद्देष्य की पूर्ती हो सकती है।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 कर्नल ए0के0 शुक्ला,ब्लड बैंक के डॉ0 अजीत सिंह, डॉ0 ए0के0 कुशवाह, डॉ0 अजय सूद, डॉ0 आलोक सूद, डॉ0 अंकुर सक्सेना, डॉ0 शमीम अहमद, डॉ0 शहवाज आदि माजूद रहे।