कायमगंज (फर्रुखाबाद) : अब तो रास्ते में खड़े किसी असहाय की मदद करना भी गुनाह हो गया। एक ट्रक ड्राइवर को कुछ सवारियां बैठाना उस समय महंगा पड़ गया जब उसकी बैठायी गयी सवारियों में से ही कुछ ने नशीली सिगरेट पिलाकर उससे 27 हजार रुपये की नगदी व मोबाइल लूट लिया।
घटना कंपिल थाना क्षेत्र के ग्राम लुखड़ापुर निवासी नीरज के साथ उस समय घटी जब वह अलीगंज के लिए जा रहा था। नीरज पुत्र नेकराम ने पुलिस को बताया कि वह गुरूवार की रात ट्रक संख्या पीबी 05 आर 8779 को लेकर फर्रूखाबाद से अलीगंज के लिए चला था। जब वह फैजबाग से गुजरा तो वहां खडे दो महिला व दो युवकों ने उसे रोकने का इशारा किया और कायमगंज के लिए ट्रक मे सवार हो गये। इनमें से एक युवक ने एक सिगरेट मुझे पीने के लिए दी और एक सिगरेट स्वयं भी सुलगा ली। सिगरेट पीने के बाद अभी कुछ ही देर हुई थी कि मुझे चक्कर आना शुरू हो गये। जैसे तैसे अपने पर काबू रखते हुए मै कायमगंज ट्रांसपोर्ट चौराहा स्थित इण्डेन गैस एजेन्सी के सामने पहुंचा तभी मै बेहोश हो गया और पता नहीं कब ट्रक पेंड़ से जा टकराया और मै गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पता नहीं कब सवारियां ट्रक से उतर कर चली गयीं और वे लोग मेरे पास मौजूद 27 हजार रूपये नकद व मोबाइल तथा अन्य जरूरी सामान भी निकाल ले गये। ड्राइवर का कहना है कि इन लोगों ने रूपये लूटने के इरादे से ही मुझे नशीली सिगरेट पिलायी थी। पुलिस ने घटना स्थल से ड्राइवर को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।