फर्रुखाबाद : डा. राम मनोहर लोहिया समग्र विकास योजना में चयनित लोहिया गांवों की कार्ययोजना न प्रस्तुत करने पर आधा दर्जन ग्राम पंचायत अधिकारियों को नोटिस जारी किये गये हैं। पंचायत राज अधिकारी ने नोटिस जारी कर सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को 24 घंटे में स्पष्टीकरण तलब किया है। नोटिस में कहा गया है कि यदि स्पष्टीकरण न दिया तो निलंबन की कार्यवाही कर दी जायेगी।
लोहिया गांवों की कार्ययोजना प्रस्तुत न करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी अजीत पाठक, लोहापानी, कमल कुमार मिल्क सुल्तान बहलैया, कपिल देव त्रिपाठी नगला बसोला भगवानपुर विकासखंड शमसाबाद, जयराम लाल किराचन राजेपुर, राजीव श्रीवास्तव पथरामई और ज्ञानचंद्र जौंरा कायमगंज ने लोहिया गांवों की कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं की। डीपीआरओ इंद्रपाल सोनकर ने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों को निलंबन नोटिस जारी किया गया है। 24 घंटे में स्पष्टीकरण न देने पर निलंबित करने की कार्रवाई की जाएगी।