फर्रुखाबाद: बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी व बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर की 2 दिसम्बर को प्रस्तावित सभा के लिए जगह जगह बैठकें कर बसपाई रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। बूथ लेवल तक के पदाधिकारियों को भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी जा रहीं हैं।
इसी के चलते कायमगंज विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत के निवास पर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में 2 दिसम्बर को होने वाली सभा के लिए जिम्मेदारियां सौंपी गयीं। जिले व विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों को सेक्टर व बूथ के पदाधिकारियों को प्रेरित कर सभा में भीड़ जुटाने के लिए जिम्मेदारी सौंपने के लिए कहा गया। कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वह बूथ लेवल के समस्त पदाधिकारियों को लेकर लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज 2 दिसम्बर को पहुंचे।
बैठक में बसपा जिलाध्यक्ष अजय भारती, जिला महासचिव सुदेश पाल, जिला उपाध्यक्ष राजेश शास्त्री, जिला सचिव कौशल शाक्य, विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष हासिम मंसूरी, अनुराग जाटव, राजकुमार गौतम, मनीष गंगवार, मुकेश ठाकुर, अजय भारती, रजनेश कुमार मिश्रा, रवेन्द्र सिंह, दुर्वेश चन्द्र जाटव, प्रेम सागर, अखिल प्रताप सिंह, डा0 सुनीत सिद्धार्थ, भीम प्रकाश गौतम आदि मौजूद रहे।