पति से तंग महिला बीच सड़क पर मायके जाने को अड़ी

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : अपने पति से तंग एक महिला ने उस समय सड़क पर ही बखेड़ा खड़ा कर दिया जब वह अपनी सास के साथ अस्पताल दवाई लेने पहुंची। महिला अपने पति द्वारा मारे पीटे जाने से तंग इतनी तंग थी कि वह किसी भी कीमत पर सास के साथ ससुराल जाने को राजी नहीं हो रही थी। मामला जब पुलिस दरबार पहुंचा तो काफी समझाने बुझाने के बाद महिला ससुराल जाने को राजी हुई।

कोतवाली क्षेत्र के गांव हज्जूनगला निवासी ज्ञानेन्द्र की पत्नी रीना पिछले कुछ समय से सर्दी जुकाम से पीड़ित चल रही थी। शुक्रवार को वह अपनी सास मुन्नी देवी के साथ कायमगंज स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां दवाई लेने पहुंची। यहां से वह ट्रांसपोर्ट चौराहा पहुंची। जहां उसने अपनी सास से कहा कि वह उनके साथ घर नहीं जायेगी। वह अपने पिता हुकुमसिंह के पास गांव गड़िया लोहारी जाना चाहती है। इस पर दोनों के बीच सडक पर विवाद होना शुरू हो गया। देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गयी। कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करते हुए उनको समझाना भी चाहा लेकिन रीना अपनी ससुराल जाने को राजी नहीं हुई।

दोनों महिलाएं लड़तीं झगड़तीं कायमगंज कोतवाली पहुंची। जहां एसएसआई राजेन्द्र सिंह से सास मुन्नी देवी ने पूरी बात बताते हुए कहा कि यह मेरी बहू रीना है जो दो तीन दिन पहले ही अपने पति ज्ञानेन्द्र के साथ गुजरात से लौटी है। दोनों पति पत्नी गुजरात में मजदूरी का कार्य करते हैं। मेरी बहू रीना आज दवाई लेने के लिए आयी हुई है। लेकिन यहां से यह घर नहीं जाना चाहती और अपने मायके जाने के जिद पर अड़ी हुई है। इसके मायके में केवल पिता ही जिन्दा हैं। इस पर रीना ने अपना दुःखडा रोते हुए बताया कि मेरा पति मेरे साथ आये दिन झगड़ा फंसाद व मारपीट करता रहता है। जिससे मै तंग आ चुकी हूं, अब मै अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं।

रीना की सास ने एसएसआई से कहा कि मै घर जाकर अपने बेटे को समझाऊंगी। गुजरात में पति पत्नी के साथ हुए झगडे़ फंसाद की उसे कोई जानकारी नहीं है। सास मुन्नी देवी की बात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने बहू रीना को काफी समझाया तब कहीं जाकर रीना अपनी सास के साथ ससुराल जाने को राजी हुई।