15 दिसम्बर तक जीवन प्रमाणपत्र जमा न हुआ तो नहीं मिलेगी पेंशन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: जीवन प्रमाणपत्र हेतु कोषागार में 12 नवम्बर से फार्म जमा किये जा रहे हैं। जिसमें अभी तक 6200 पेंशनरों ने ही अपने फार्म कार्यालय में जमा कराये है। जबकि 1400 पेंशनरों के फार्म जमा होना बाकी है। वरिष्ठ कोषाधिकारी श्रीनिवास शुक्ल ने बताया कि जनपद 15 दिसम्बर तक अगर पेंशनरों ने अपना प्रमाणपत्र जमा नहीं किया तो दिसम्बर 2012 की पेंशन सम्बंधित बैंकों में नहीं भेजी जायेगी।

वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री निवास शुक्ला ने बताया कि सिविल एवं शिक्षा पेंशनरों को उनके परिचय पत्र कोषागार द्वारा प्रदत्त किये जा रहे हैं। जिन पेंशनरों ने अपने परिचय पत्र नहीं बनवाये हों वह शीघ्र दो पासपोर्ट साइज ज्वाइंट फोटो कोषागार में उपलब्ध करा दें। जिससे सम्बंधित व्यक्ति को परिचय पत्र जारी किया जा सके।