फर्रुखाबाद: कहते हैं अपराधी पुलिस ही बनाती है। पुलिस के ढिलमुल रवैये और दोषियों पर सख्त कार्यवाही न करने का अंजाम किसी न किसी दिन बड़ा हो ही जाता है। लेकिन इससे खाकी को कोई फर्क नहीं पड़ता। समस्या तो आम आदमी के लिए ही है। पुलिस ने बीती रात एक युवक को जेब काटने के आरोप में पकड़ लिया। कोतवाली से उसे कच्ची शराब में चालान किया गया।
बीते बुधवार की रात हरदोई डिपो की बस पर सवार होकर पड़ोसी जनपद हरदोई के तिहानी चुगी मोहल्ले से आ रहे युवक सूरज गुप्ता पुत्र सदानंद गुप्ता निवासी बढ़पुर अनोखेलाल गली को पुलिस ने दबोच लिया। घटना देर रात की है जब सूरज गुप्ता के पड़ोस वाली सीट पर गढ़िया हैवतपुर निवासी एक टैक्सी ड्राइवर बैठा था। जिसमें 13 हजार रुपये जेब से निकाल लेने के आरोप में सूरज गुप्ता को पकड़कर पहले जमकर धुन दिया। बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया। चौबीस घंटे गुजर जाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक का कच्ची शराब में चालान कर दिया। पीड़ित टैक्सी ड्राइवर ने घटना के सम्बंध में कोतवाली में लिखित तहरीर नहीं दी।