अभी ‘वेट-एंड-वाच’ की रणनीति पर हैं लक्ष्‍मण सिंह

Uncategorized

फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता : अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के गठन का जश्न मनाकर दिल्ली से लौटे लक्ष्मण सिंह ने मंगलवार को यहां बताया कि ‘अभी तेल देखिये और तेल की धार देखिये’। उन्‍होंने कहा कि सर्वोदय मंडल के सदस्‍य होने के नाते वह किसी भी राजनैतिक दल की सदस्‍यता ग्रहण नहीं कर सकते, परंतु यदि कोई पार्टी कोई जन आंदालन करती है तो वह उसमें भाग ले कर सहयोग कर सकते हैं।

लक्ष्‍मण सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा दस दिसंबर तक होने की संभावना है।  उन्‍होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य संजय सिंह स्‍वयं यहां पहुंच कर 21 सदस्यों की जिला व 11 सदस्यों की नगर कार्यकारिणी गठित करेंगे। लक्ष्मण सिंह के अनुसार दस दिसंबर तक वरिष्ठ नेता संजय सिंह व मनीष सिसोदिया फर्रुखाबाद आकर पार्टी विस्तार के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि ‘आप’ की राष्ट्रीय विचार धारा को मानने वाले लोगों की मदद से जिले में पार्टी का दफ्तर खोला जाएगा। आरती सक्सेना, मंजू यादव, क्षमा श्रीवास्तव, अजय वर्मा, विनोद दत्त दीक्षित, मुन्नालाल राजपूत व धीरेंद्र वर्मा आदि भी दिल्ली गए थे। आईएसी की अब भंग हो चुकी कोर कमेटी के अन्य सदस्य दिल्ली नहीं गए थे। लक्ष्मण सिंह ने बताया कि वरिष्ठ नेता संजय सिंह 4 व 5 दिसंबर को मैनपुरी में भी स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।