फर्रुखाबाद: 12 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहगढ़ ने एनसीसी के 64वें स्थापना दिवस पर डीएन कालेज में एक संगोश्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का शुभारंभ लेफ्टिनेंट कर्नल आर पाण्डेय ने किया।
इस दौरान एएन कालेज के प्राचार्य के एम सचदेवा ने एनसीसी के बारे में विस्तिृत रूप से जानकारी देते हुए छात्रों को बताया कि एनसीसी न केवल देश रक्षा का प्रतीक है। एनसीसी के द्वारा युवाओं का निर्माण होता है। जिससे युवाओं में संस्कार, चरित्र के साथ ही आत्मविश्वास भरा जा सकता है। हर छात्र में एनसीसी में सिखाये जाने वाले गुणों का होना अति आवश्यक है। बद्री विशाल कालेज के एनसीसी एन ओ डा0 एस के त्रिपाठी ने भी एनसीसी के बारे में जानकारी दी। इस दौरान राजकीय विद्यालय फतेहगढ, केन्द्रीय विद्यालय फतेहगढ, डीएन कालेज सहित फतेहगढ़ के 143 कैडेटस ने भाग लिया।
कार्यक्रम में केयरटेकर मोहम्मद हनीफ, डीएनसी एएनओ योगेश सिंह, जीआईसी केयर टेकर संजीव मिश्र, सूबेदार श्रवण कुमार, हवलदार सुरेश कुमार, हवलदार धर्मबीर ने परेड का संचालन किया।