फर्रुखाबाद: मंगलवार को तहसील पहुंचे दो सैकड़ा ग्रामीणों को देखकर तहसील कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गये। पहले तो उन्होने तहसील के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर अवर अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और तत्पश्चात मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र तहसीलदार को सौंपा।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवर अभियंता मोहम्मद वकील अहमद खां द्वारा मौजा खारबंदी, नगला बजीर, मजरा नगला भोपत, नगला कुंवर की जनता से ग्रामीण क्षेत्र की लाइन को शहर की लाइन चलाने के लिए इस्टीमेंट का बहाना बनाकर 90 हजार रुपये धोखाधड़ी से ले लिये। लेकिन शहर की लाइन अभी तक शुरू नहीं की गयी। उस धनराशि को तत्काल वापस कराने की मांग के साथ साथ ग्रामीणों ने अवर अभियंता पर विभागीय कार्यवाही की मांग की है।
इस दौरान ग्रामीणों ने जानकारी दी कि घरेलू उपयोग हेतु लाइट कनेक्शन एवं एक पावर कनेक्शन (आटा चक्की) शहर की लाइन से स्वीकृत किये गये हैं तथा इन कनेक्शनधारियों के मीटर भी लगाये गये हैं। जिन्हें शहर की विद्युत आपूर्ति की जा रही है। अन्य ग्रामीणों को भी मीटर लगाकर शहर की आपूर्ति क्यों नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने करबला पर स्ट्रीट लाइट लगाने आदि अन्य पांच सूत्रीय मांगों को लेकर लिखित पत्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भेजा है। जिसे उन्होंने तहसीलदार राजेन्द्र चौधरी को सौंपा।
इस दौरान विजय कुमार, सदानंद, सलीम, पूनम, सरिता शाक्य, कल्पना शाक्य, अमित कुमार कठेरिया, प्रियंका शाक्य, अमर सिंह शाक्य, नेपाल सिंह, आशीष, इन्द्रपाल, पवन ठाकुर, रामकुमार, शिव कुमार, अंकेत शाक्य, सरोज, नवनीत, बृजेश कुमार, दुलारेलाल, मिथलेश, विद्यानंद, भीमसेन, मेघनाथ, ममतादेवी, हरिश्चन्द्र आदि ग्रामीण मौजूद रहे।