किसानों के लिए खुशखबरी : डीएम ने किया चीनीमिल पेराई सत्र का उदघाटन

Uncategorized

कायमगंज (फर्रुखाबाद) : कायमगंज चीनी मिल में पूजा अर्चन के साथ जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने ने बटन दबाकर गन्ना पिराई सत्र का उदघाटन कर दिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर मशीन में पिराई के लिए गन्ने डालकर पिराई कार्य प्रारम्भ किया। चीनी मिल पेराई सत्र शुरू होते ही किसानों में खुशी का माहौल दिखा।

सोमवार को दि किसान सहकारी चीनी मिल का उदघाटन जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी बी ने स्टार्टर का बटन दबाकर किया। विधिवत पूजा अर्चन के पश्चात् नारियल फोड़ा। इस अवसर पर रामसिंह निवासी पंछानगला की सबसे पहली गन्ना लदी ट्रेक्टर ट्राली मील के अन्दर लेते हुए उसकी तौल आदि करने के पश्चात् गन्ने मशीन में डाले गये। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य गन्ना अधिकारी हरीश कुमार, चीनी मिल के जीएम आरके जैन, उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल, क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार, तहसीलदार सरोज कुमार, एपीसिंह सिविल इंजीनियर, समाजसेवी कल्लू यादव, नगर पालिका अध्यक्ष रीता गंगवार समाज सेवी डा0 शरद गंगवार, पुष्पराज डागा, ज्ञानसिंह यादव, दुष्यन्त दीक्षित, डा0 एमपी सिंह सहित बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे।