कठोर वाणी व भौतिकवादी होते हैं आज जन्मे लोग

Uncategorized

जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ आपका स्वागत है जेएनआई की विशेष प्रस्तुति में। यह कॉलम नियमित रूप से उन पाठकों के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी देगा जिनका उस दिनांक को जन्मदिन होगा। पेश है दिनांक 26 नवंबर को जन्मे व्यक्तियों के बारे में जानकारी :

दिनांक 26 नवंबर को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्‍भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

शुभ वर्ष : 1971, 1980, 2006, 2008, 2015, 2024, 2042

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

कैसा रहेगा यह वर्
जिनकी जन्म तारीख 8, 17, 26 है उनके लिए यह वर्ष काफी कठिनाई भरा रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। पारिवारिक मामलों में सावधानी रखना होगी। व्यापार-व्यवसाय के मामलों में जुलाई तक जोखिम से बचें। नवीन कार्य योजनाओं में संभल कर चलना होगा। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने कार्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। आर्थिक मामलों में मिली-जुली स्थिति पाएंगे। दांपत्य जीवन में सतर्कता रखना होगी। विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई पर ध्यान देना होगा। शत्रु पक्ष प्रभावहीन होंगे। जुलाई के बाद स्थिति में सुधार पाएंगे।

मूलांक 8 के प्रभाव वाले विशेष व्यक्ति
* गुरु नानक
* जार्ज बर्नार्ड शॉ
* राकेश बेदी
* डिम्पल कपाडि़या
* जावेद अख्तर
* शबाना आजमी
* रवीना टंडन
* सुभाष घई

 

राशिफल 26 नवंबर 2012 सोमवार

मेष राशिफल (Aries Horoscope)

आज सोशल लाइफ से दूर रहिगा, और रिलेक्स रहिए. आपका लकी रंग ब्लू और लकी नंबर 33 है. दिखावे एवं व्यर्थ के आडंबरों से दूर रहें। स्वास्थ्य में प्रतिकूलता के योग हैं। विरोधी भी आपकी कार्यपद्धति की तारीफ करेंगे।

वृष राशिफल (Taurus Horoscope)

अपने आस-पास के लोगों के साथ बनाकर रखिएगा. आपका लकी रंग ऑरेंज और लकी नंबर 19 है. दिखावे एवं व्यर्थ के आडंबरों से दूर रहें। स्वास्थ्य में प्रतिकूलता के योग हैं। विरोधी भी आपकी कार्यपद्धति की तारीफ करेंगे।

मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)

जिंदगी की सबसे सुंदर मेमोरी फेड आउट हो सकती है. आपका लकी रंग क्रीम लकी नंबर 11 है. घबराएँ नहीं। कार्य की सफलता में संदेह रहेगा। मनोबल कमजोर होगा। अपनी जिम्मेदारी की ओर विशेष ध्यान दें।

कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)

आजका दिना आपके लिए लकी दिन है, क्योकि आपके द्वारा आज कोई मिसटेक नहीं हो सकता. आपका लकी रंग सफेद और लकी नंबर 9 है. व्यापार में नए एवं आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे। कानूनी कार्यों में समय सीमा का ध्यान रखें। धार्मिक स्थल की बाहरी यात्रा के योग बनेंगे।

सिंह राशिफल (Leo Horoscope)

आज आप घर रहिए अपने मूद के अनुसार काम कीजिए. आपका लकी कलर डार्क ब्लू और लकी नंबर 17 है. आपकी महत्वाकांक्षाएँ पूर्ण होने के योग हैं। आवास की समस्या हल होगी। किसी की बुराई से दूर रहें। व्यापार में लाभ की संभावना है।

कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)

आज एडेवेंचर रहिए इससे आपका दिन और भी अच्छा होगा. आपका लकी कलर येलो और लकी नंबर 14 है. सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आएगी। व्ययों में वृद्धि के योग हैं। मनोबल की अधिकता के कारण कठिन परिस्थितियों पर भी विजय प्राप्त कर सकेंगे।

तुला राशिफल (Libra Horoscope)

आज के सारे काम ईमानदरी से करिए. आपका लकी रंग पिंक और लकी नंबर 3 है. रिश्तेदारों से संबंधों की मर्यादा बनाए रखें। व्यापार में नवीन अनुबंध होंगे। अहंकार का भाव मन में न आने दें। व्यापार अच्छा चलेगा।

वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)

आज आपको विचार शेयर करने की जरूरत है. आपका लकी रंग पर्पल और लकी नंबर 17 है. अंधविश्वासों से दूर रहकर साहस से कार्य करें। अपने पराक्रम में वृद्धि करके प्राप्त अवसरों का लाभ उठाना चाहिए। क्रोध पर संयम रखें।

धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)

आज आप अपने वक्त को अकेला बीताए, अच्छा लगेगा. आपका लकी रंग सिल्वर और लकी नंबर 26 है. नवीन अनुबंध व समझौतों के कारण लाभ प्राप्ति के लिए अनुकूल परिस्थिति बनेगी। योजनाओं को गोपनीय रखना होगा। ज्ञान अर्जन की ओर प्रयास करेंगे।

मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)

आज आपको असफलता का एहसास होगा, लेकिन आपके आस-पास के लोग आपकी सहायता करेंगे. आपका लकी रंग ब्लैक और लकी नंबर 23 है. किसी से मदद की आशा नहीं करते हुए सभी कार्य स्वयं करना होंगे। व्यापार में वृद्धि के कारण कार्य की व्यस्तता रहेगी। वाहन चलाते समय सावधानी रखें।

कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)

अपने स्वास्थ को लेकर सावधान हो जाइए, ठीक से खाइए और पानी ज्यादा पीजिए. आपका लकी रंग गोल्डन और लकी नंबर 7 है. यश व प्रसिद्धि के अवसर निर्मित होंगे। स्थायी संपत्ति की प्राप्ति के योग बनेंगे। परिवार में सुखद वातावरण रहेगा। आर्थिक समृद्धि बढ़ेगी।

मीन राशिफल (Pisces Horoscope)

अपने पार्टन को लेकर आप दयालु रहिए. आपका लकी रंग मरून और लकी नंबर 15 है. लाभ में वृद्धि की संभावना है। व्यापार में नई योजनाओं की शुरुआत कर सकेंगे। अपने काम से काम रखें। जन कल्याण की भावना प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी।