कमालगंज (फर्रुखाबाद): बीती रात लगभग पौने बारह बजे कुटरा क्रासिंग पर कमालगंज की तरफ तेजी से जा रही निशान कार को पुलिस अधीक्षक द्वारा रुकवाये जाने पर गाड़ी नहीं रुकी तो जनपद में वायरलेस अलर्ट कर दिया गया। जिस पर गाड़ी को कमालगंज थाने में पकड़ लिया गया। गाड़ी में कमालगंज के पाण्डेय नर्सिंगहोम संचालक डा0 हिमांशु पाण्डेय को हिरासत में लेकर पैनल से डाक्टरी जांच करायी। जिसमें उनके शरीर में एल्कोहल होने की पुष्टि हुई। बाद में डाक्टर को थाने से जमानत पर छोड़ दिया गया।
रात लगभग 11:45 बजे पुलिस लाइन के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग में पुलिस अधीक्षक भी मौजूद थे। तभी एक निशान कंपनी की कार संख्या यूपी 76 एन 4455 वहां से लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए गुजरी। गाड़ी को पुलिस ने हाथ दिया तो गाड़ी नहीं रोकी गयी। वायरलेस से थाना कमालगंज को सूचना दी गयी। सफेद कलर की कार आ रही है। जिसको रोक लें। कमालगंज में जब इस गाड़ी को रोका गया तो डा0 हिमांशु पाण्डेय नशे की हालत में पुलिस से अकड़ गये। जिससे गाड़ी को कब्जे में ले लिया व डा0 हिमांशु पाण्डेय को हिरासत में ले लिया गया। गाड़ी तत्काल पुलिस ने सीज कर दी। डा0 हिमांशु पाण्डेय का कमालगंज में मेडिकल परीक्षण कराया। जहां पर डाक्टर ने नार्मल मेडिकल रिपोर्ट बतायी। जिस पर पुलिस को रिपोर्ट पर भरोसा नहीं हुआ और रात में ही उन्होंने लोहिया अस्पताल में मेडिकल के लिए डाक्टर को भेज दिया। जिस पर डा.नरेन्द्र कुमार, डा.कमलेश शर्मा व डा.प्रदीप सिंह के पैनल ने मेडिकल किया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक डा.हिमांशु के मुंह से एल्कोहल की महक आ रही थी। परंतु पूरी तरह होश में थे। बातचीत, चलने का तरीका बिल्कुल सही पाया गया। मेडिकल के समय लोहिया अस्पताल में भारी पुलिस बल लगा दिया गया था। शहर कोतवाली के एसएसआई विग्गन सिंह यादव, आवास विकास चौकी प्रभारी इन्द्रपाल यादव भी मौजूद थे। हिमांशु को लघुशंका व पानी की मांग को लेकर परिजनों व पुलिस में जमकर तकरार हुई।
पुलिस ने मोटर व्हीकिल एक्ट की धारा 184, 185, 39/177, 3/181, 207 के तहत डा0 हिमांशु पाण्डेय के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया। रात में ही थाने से जमानत दे दी गयी। हिमांशु पाण्डेय कमालगंज के रेलवे स्टेशन रोड पर पाण्डेय नर्सिंगहोम के नाम से नर्सिंगहोम चलाते हैं।