एनआरएचएम घोटाला मामले में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अनंत कुमार मिश्र ‘अंटू’ की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। सीबीआई के एक गवाह गिरीश मलिक के अंटू को पैसा देने के आरोप के बाद सीबीआई जल्द ही उनसे पूछताछ कर सकती है। इसके लिए अंटू को नोटिस भेजा जाएगा। गौरतलब है कि सीबीआई अंटू से पहले भी सीएमओ हत्याकांड मामले में पूछताछ कर चुकी है। लेकिन कोई ठोस सुबूत नहीं मिलने की वजह से उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।
सीएमओ हत्याकांड मामले में सीबीआई ने अंटू से पहली बार पिछले साल 28 दिसंबर को पूछताछ की थी। इसमें उनसे सीएमओ हत्याकांड के अलावा डिप्टी सीएमओ डॉ. सचान की हत्या के साथ ही एनआरएचएम घोटाले के बारे में सवाल किए गए थे। इसके बाद उन्हें 11 मई को पुन: पूछताछ के लिए बुलाया। इसमें सीबीआई ने दोनों सीएमओ की हत्या को लेकर कई सवाल किए गए और दो घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। फिर उन्हें 17 मई को बुलाया गया। इस दौरान सीबीआई ने अंटू का पूर्व सीएमओ डॉ. एके शुक्ला और हत्याकांड में गिरफ्तार आरके वर्मा से आमना-सामना कराया। 18 मई को सीबीआई ने उन्हें एक बार फिर बुलाया और सीएमओ हत्याकांड के बारे में कई सवाल पूछे।