फर्रुखाबाद : जनपद में चोर, लुटेरे, ठग, टप्पेबाज और न जाने कितने तरह के अपराधी इस समय खुलेआम अपराधिक घटनाओ को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस घटनाओ की एफआईआर तक दर्ज करने से कतरा रही है। शनिवार को ससुराल आ रहे युवक से कार सवार सशस्त्र बदमाशों ने बाइक, नकदी व जेवर लूट लिए। बदमाशों ने युवक को कार से ले जाकर जमापुर में छोड़ दिया। पुलिस ने मामला थानाक्षेत्र के पेंच में फांसकर युवक को टरका दिया।
जनपद बदायूं के कस्बा उसावा निवासी ओमप्रकाश बाथम की राजेपुर थानाक्षेत्र के गांव अलीगढ़ (ससुराल) श्रीकृष्ण बाथम के घर बाइक यूपी 76 पी 1605 से जा रहे थे। कठा मोड़ पर पहुंचने पर पीछे से आ रही स्कार्पियो कार ने ओवरटेक कर रोक लिया। उसमें बैठे एक युवक ने कहा कि एसओजी है। बाइकर्स एसडीएम की पत्नी की सोने की चेन लूटकर भागे हैं। कार से उतरकर एक युवक ने ओमप्रकाश से बाइक ले ली और उसे कार में बिठा लिया। बदमाशों ने उससे कहा कि थाने चल रहे हैं। उन्होंने एक हजार रुपए व दो अंगूठी छीनकर ओमप्रकाश को जमापुर के पास उतार दिया। उसने एक बाइक सवार को रोककर घटना की जानकारी दी। बाइक सवार ने फोन से राजेपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी। इस पर पुलिस वहां पहुंच गई।
पीड़ित ओमप्रकाश ने बताया कि कठा मोड़ के निकट की घटना है। सफेद रंग की स्कार्पियो पर पांच युवक बैठे थे। इसमें एक के पास पिस्टल व शेष के पास तमंचे थे। एक युवक पुलिस की वर्दी में था, लेकिन नेमप्लेट नहीं लगी थी। बाइक लेने के बाद थाने ले चलने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया था। उसे उतारने के बाद कार फर्रुखाबाद की ओर चली गई। थानाध्यक्ष एके सिंह पूछताछ के बाद अलीगढ़ छोड़ गए। उन्होंने दूसरे थाना क्षेत्र की घटना होने से मुकदमा लिखने से मना कर दिया।
सीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। लेकिन घटना स्थल शाहजहांपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र का है। इसलिए अमृतपुर थाने में पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।